Loading election data...

नीतीश सरकार का इकबाल खत्म : भाजपा

पटना : भाजपा व्यवसाय मंच की ओर से बुधवार को भाजपा कार्यालय के पास दिये गये घरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. टैक्स बढ़ाकर जनता पर बोझ लाद दिया गया है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं, व्यवसायियों को धमकाने का काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 7:58 AM
पटना : भाजपा व्यवसाय मंच की ओर से बुधवार को भाजपा कार्यालय के पास दिये गये घरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.
टैक्स बढ़ाकर जनता पर बोझ लाद दिया गया है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं, व्यवसायियों को धमकाने का काम कर रहे हैं, उनकी हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टैक्स वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बिहार सरकार के द्वारा छ: सौ वस्तुओं पर टैक्स, बढ़ते अपराध, रंगदारी, अपहरण, हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजनकिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने छ: सौ वस्तुओं जिसमें रोटी, कपड़ा और मकान पर नया कर लगाकर जनता की शोषण कर रही है.
व्यवसाय मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कपड़ा सहित अन्य वस्तुओं पर टैक्स लगाकर राज्य सरकार आन्दोलन करने के लिए सरकार बाध्य कर रही है. मौके पर भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version