बाइक की डिक्की से निकाल लिये दो लाख
रेडक्रॉस भवन के पास की घटना पटना : बिहटा के व्यवसायी कमलेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने दो लाख रुपये निकाल लिये. यह घटना गांधी मैदान थाने के रेड क्रॉस सोसाइटी भवन के पास हुई. कमलेश कुमार ने गुरुवार को एसबीआइ गांधी मैदान मेन ब्रांच से दो लाख रुपये निकाले थे और […]
रेडक्रॉस भवन के पास की घटना
पटना : बिहटा के व्यवसायी कमलेश कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने दो लाख रुपये निकाल लिये. यह घटना गांधी मैदान थाने के रेड क्रॉस सोसाइटी भवन के पास हुई. कमलेश कुमार ने गुरुवार को एसबीआइ गांधी मैदान मेन ब्रांच से दो लाख रुपये निकाले थे और उसे बाइक की डिक्की में रख कर रेडक्रॉस गये थे. वहां विकलांगता के सर्टिफकेट के संबंध में जानकारी लेनी थी. वे वापस लौटे तो पाया कि डिक्की खुली हुई है और पैसे गायब हैं.
उन्होंने इस संबंध में गांधी मैदान पुलिस के साथ ही एसएसपी को भी जानकारी दी. जिस तरह से घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि उचक्के बैंक के इर्द-गर्द सक्रिय थे और उन्हें पैसा निकालते हुए देख लिया था. इसके बाद वे लोग कमलेश कुमार की हर हरकत पर नजर रखे हुए थे और पीछे-पीछे रेडक्रॉस तक पहुंचे थे. बाइक लगाने के बाद कमलेश अंदर गये और उचक्कों को पैसा निकालने का मौका मिल गया.