15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड सुबोध के घर मिली मोडिफाइड राइफल

बृजनाथी हत्याकांड : 18 मैगजीन भी मिले पटना/फतुहा : बृजनाथी हत्याकांड के आरोपित सुबोध राय के घर पटना पुलिस ने छापेमारी कर एक मोडिफाइड राइफल बरामद की है. इसके साथ डेढ़ दर्जन मैगजीन भी मिले हैं. ये मैगजीन 3.15 बोर के 8 एमएम के हैं. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. अब उसे […]

बृजनाथी हत्याकांड : 18 मैगजीन भी मिले
पटना/फतुहा : बृजनाथी हत्याकांड के आरोपित सुबोध राय के घर पटना पुलिस ने छापेमारी कर एक मोडिफाइड राइफल बरामद की है. इसके साथ डेढ़ दर्जन मैगजीन भी मिले हैं.
ये मैगजीन 3.15 बोर के 8 एमएम के हैं. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. अब उसे कोर्ट से परमिशन लेकर बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जायेगा. पुलिस रिपोर्ट के अाधार पर अनुसंधान करेगी कि इस राइफल से फायरिंग हुई है या नहीं. एफएसएल को भी जांच के लिए लगाया गया है. इससे साफ हो पायेगा कि बृजनाथी की हत्या इसी राइफल से हुई या किसी दूसरे असलहे से.
दरअसल कच्ची दरगाह में सैंट्रल बैंक के पास जहां बृजनाथी सिंह की हत्या हुई थी, वहां से महज 100 गज की दूरी पर सुबोध राय का मकान है. ग्रामीण एसपी एलएम प्रसाद और फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां से कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन तलाशी के दौरान मोडिफाइड राइफल बरामद की गयी है. उसे जांच के लिए भेजा गया है. यहां बता दें कि पांच फरवरी को बैंक के पास बृजनाथी को गोलियों से भून दिया गया था.
इस दौरान 27 राउंड गोली चली थी. पुलिस के अनुसार बृजनाथी सिंह के सिर का पिछला हिस्सा उड़ गया था और शरीर में भी कई गोलियां लगी थीं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर से एक ही गोली बरामद हो सकी थी. यह गोली बायीं तरफ पेट और सीने के बीच बगल में मिली थी. इस गोली से तीन सेंटीमीटर लंबा और पौन इंच चौड़ा घाव हो गया था और गोली हड्डी में फंस गयी थी.
राइफल को ऐसे किया गया है मोडिफाइड
दरअसल पुलिस ने जाे हथियार बरामद किया है, वह रेगुलर रायफल है. इसमें 3.15 बोर 8 एमएम के मैगजीन लगते हैं. तकनीकी जानकारों के मुताबिक इस राइफल का बट खोल दिया गया है.
इसमें दूसरा बट लगवाया गया है, जिससे इसका लुक हैवी असलहा की तरह हो गया है. दूर से देखने में यह एके-47 जैसा दिख रहा है. ग्रामीण एसपी एलएम प्रसाद ने बताया कि यह रेगुलर राइफल ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें