एसएसपी के नाम पर जवान ने मांगी रंगदारी

इंजीनियर ने वीडियो क्लिपिंग बना एसएसपी को सौंपा, जवान सस्पेंड पटना : एसएसपी मनु महाराज के नाम पर जक्कनपुर थाने में तैनात क्विक मोबाइल के जवान मुकेश ने जेल भेजे जाने का खौफ दिखाते हुए आरा में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर (जनरल) संजय कुमार से बुधवार को पांच सौ रुपये की रंगदारी मांगी. इंजीनियर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 1:53 AM
इंजीनियर ने वीडियो क्लिपिंग बना एसएसपी को सौंपा, जवान सस्पेंड
पटना : एसएसपी मनु महाराज के नाम पर जक्कनपुर थाने में तैनात क्विक मोबाइल के जवान मुकेश ने जेल भेजे जाने का खौफ दिखाते हुए आरा में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर (जनरल) संजय कुमार से बुधवार को पांच सौ रुपये की रंगदारी मांगी. इंजीनियर ने पैसे मांगे जाने के सारे घटनाक्रम की अपने मोबाइल फोन से वीडियो क्लिपिंग बना ली और गुरुवार को सारे मामले की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को देते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर जक्कनपुर थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी और एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से जवान को निलंबित कर दिया.
मालूम हो कि इंजीनियर संजय विभाग के एनके सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में गवाह हैं. यह केस 2012 में दर्ज किया गया था. उसी वारंट को देने के लिए जवान मंगलवार को रेलवे क्वार्टर में पहुंचा, लेकिन वहां संजय कुमार नहीं मिले. इस पर जवान ने उनकी पत्नी को धौंस देते हुए बोला कि उसका मोबाइल नंबर रख लें और कल फोन कर उनके बताये जगह पर पहुंच जायें, नहीं तो जेल भेज दिया जायेगा. संजय कुमार जब उसके बुलाये स्थान पर पहुंचे तो यह वाकया हुआ.
धमकी में क्विक मोबाइल जवान ने क्या कहा
जवान ने एसएसपी मनु महाराज के नाम पर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी और बोला कि एसएसपी कहते हैं कि इस तरह के काम के लिए दूसरों से पैसे ले लिया करो. इसके बाद जवान ने गिरफ्तारी की धौंस देते हुए कहा कि उन लोगों को आइजी, डीआइजी से यह जिम्मेवारी मिली है कि प्रतिदिन दो लोगों को पकड़ना है.
यह हमलोगों का टारगेट है. यही नहीं संजय के वहां पहुंचने पर जवान ने चालाकी से एक मकान में उसे बुला लिया. वहां पहले से दो-तीन लोग शराब पी रहे थे. उसी समय में उसे पैसा देने की धमकी दी तथा बाहर से शराब लाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version