उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की रैली 15 को
पटना : ऑल बिहार उर्दू टीइटी प्रभावित संघ की ओर से गुरुवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें संघ के अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी ने कहा कि सरकार उर्दू अभ्यर्थियों की बहाली न लेकर नाइंसाफी कर रही है. इसके विरोध में संघ की ओर 15 फरवरी को महारैली निकाली जायेगी. यह रैली मदरसा शमसुल होदा […]
पटना : ऑल बिहार उर्दू टीइटी प्रभावित संघ की ओर से गुरुवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें संघ के अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी ने कहा कि सरकार उर्दू अभ्यर्थियों की बहाली न लेकर नाइंसाफी कर रही है. इसके विरोध में संघ की ओर 15 फरवरी को महारैली निकाली जायेगी. यह रैली मदरसा शमसुल होदा से होते हुए कारिगल चौक जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 12000 है. इन अभ्यर्थियों की बहाली को सरकार वर्ष 2013 से उलझा कर रखी है.