profilePicture

राज्य परिवहन प्राधिकार कमेटी में तीन नये चेहरे शामिल

पटना : राज्य परिवहन प्राधिकार(एसटीए) की नयी कमेटी गठित हो गयी है. नयी कमेटी में नये चेहरे शामिल किये गये हैं. कमेटी में तीन गैर सरकारी सदस्य होते हैं. नयी कमेटी में संतोष कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार व मो़ सोहैब को रखा गया है. नयी कमेटी पर विभागीय मंत्री की मुहर लग गयी है. केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 7:40 AM
पटना : राज्य परिवहन प्राधिकार(एसटीए) की नयी कमेटी गठित हो गयी है. नयी कमेटी में नये चेहरे शामिल किये गये हैं. कमेटी में तीन गैर सरकारी सदस्य होते हैं. नयी कमेटी में संतोष कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार व मो़ सोहैब को रखा गया है. नयी कमेटी पर विभागीय मंत्री की मुहर लग गयी है. केवल नोटिफिकेशन होना बाकी है. पहले से कमेटी मेंशामिल पुराने गैर सरकारी सदस्य को बदल दिया गया है. कमेटी में शामिल पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी को हटा दिया गया.
इसके अलावा अन्य दो गैर सरकारी सदस्य प्रो दिलीप कुमार सिंह व डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी भी बदल दिये गये हैं. एसटीए की नयी कमेटी में राजनीति क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है.
विभागीय सूत्र ने बताया कि अगले सप्ताह नोटिफकेशन हो जायेगा. नयी कमेटी गठित होने के बाद अब एसटीए की बैठक होगी. इसमें परमिट के लिए लंबित आवेदन पर विचार होगा. राज्य परिवहन प्राधिकार में राजस्व पर्षद के सदस्य अध्यक्ष व राज्य परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होते हैं.
इसके अलावा तीन गैर सरकारी सदस्य होते हैं. गैर सरकारी सदस्य में समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि रखे जाते हैं. जानकारों के अनुसार अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार(आरटीए) कमेटी भी गठित होगी.

Next Article

Exit mobile version