CM नीतीश की नीयत पर कोई शक नहीं, 7 निश्चय राज्य के हित में : BJP नेता आरके सिन्हा

पटना :भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने शुक्रवार को एक बार फिरबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकीजमकर सराहना करतेहुए कहा कि उनकी नीयतपरकोई शक नहीं है.आरकेसिन्हा ने कहा कि सीएमनीतीश के सातनिश्चयसूबेके हितमेंहैं.उन्होंने कहा किमुख्यमंत्रीनीतीश के नेतृत्व में बिहारविकास के पथ पर अग्रसर है. इससे पहले बीते दिनों आरके सिन्हा ने कहाथा कि शत्रुघ्न सिन्हा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 2:00 PM

पटना :भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने शुक्रवार को एक बार फिरबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकीजमकर सराहना करतेहुए कहा कि उनकी नीयतपरकोई शक नहीं है.आरकेसिन्हा ने कहा कि सीएमनीतीश के सातनिश्चयसूबेके हितमेंहैं.उन्होंने कहा किमुख्यमंत्रीनीतीश के नेतृत्व में बिहारविकास के पथ पर अग्रसर है.

इससे पहले बीते दिनों आरके सिन्हा ने कहाथा कि शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद अब पार्टी के कार्यकर्ता नहीं रहे. इन लोगों ने पार्टी के हित में आजतक कोई काम नहीं किया है. आरके सिन्हा ने इन्हें पार्टी विरोधी करार दिया था. वहीं दूसरी ओर सिन्हा बिहार की वर्तमान हालात पर अपनी चिंता जाहिर की और मौजूदा स्थिति को बदतर बताया.

हालांकि सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुये कहा कि नीतीश कुमार एक नेकदिल इंसान हैं और उनकी छवि काफी साफ-सुथरी है.भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार एक विकास पसंद व्यक्ति हैं और उनके नेतृत्व में बिहार जरूर तरक्की करेगा. नीतीश कुमार पर जंगलराज को लेकर हो रहे हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version