बीइइओ-प्राचार्य की विभागीय परीक्षा कल

पटना : बिहार राज्य शोध प्रशिक्षण संस्थान (एसइआरटी) की अोर से 2016 की विभागीय परीक्षा 14 फरवरी (रविवार) को ली जायेगी . परीक्षा में कुल 256 पदाधिकारी व लिपिक शामिल होंगे. राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें राजकीय गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका र्गदनीबाग व पटना हाइस्कूल है. इसमें बीइइओ, प्राचार्य, नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 6:58 AM
पटना : बिहार राज्य शोध प्रशिक्षण संस्थान (एसइआरटी) की अोर से
2016 की विभागीय परीक्षा 14 फरवरी (रविवार) को ली जायेगी . परीक्षा में कुल 256 पदाधिकारी व लिपिक शामिल होंगे. राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें राजकीय गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका र्गदनीबाग व पटना हाइस्कूल है. इसमें बीइइओ, प्राचार्य, नियमित सहायक शिक्षक व सभी तरह के लिपिक (जिन्होंने आवेदन दिया था) परीक्षा मेंशामिल हो सकेंगे.
सभी का एडमिट कार्ड जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया किपरीक्षा में सफल होनेवाले पदाधिकारियों व लिपिकों को प्रोन्नति और एसीपी का लाभ मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version