आश्वासन के बाद पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं का अनशन समाप्त

पटना : पटना विश्वविद्यालय में पटना वीमेंस कॉलेज की लड़कियों को फॉर्म भरने से रोकने के विरोध में पिछले पांच दिनों से जारी अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. शाम को विवि के प्राॅक्टर प्रो जीके पलई से आश्वासन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. इससे पहले छात्रों ने राजभवन तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 7:04 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय में पटना वीमेंस कॉलेज की लड़कियों को फॉर्म भरने से रोकने के विरोध में पिछले पांच दिनों से जारी अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. शाम को विवि के प्राॅक्टर प्रो जीके पलई से आश्वासन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. इससे पहले छात्रों ने राजभवन तक मार्च निकाला और पीयू मुख्यालय व डीडीइ कार्यालय को भी बंद कराया.
इसके अतिरिक्त पुलिसिया दमन व प्राचार्या की मनमानी के खिलाफ पूरे राज्य भर में प्रतिरोध दिवस भी मनाया गया.
राजभवन मार्च कर रहे छात्र-छात्राओं को भगत सिंह गोलंबर के नजदीक टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद ने भारी पुलिस बल एवं ब्रज वाहन की सहायता से आगे बढ़ने से रोक दिया. वहीं एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सोमवार को भेजने की बात कही. अनशन के पांचवें दिन उपकुलपति व कुलानुशासक ने सोमवार तक कुछ हल निकालने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी.
पांच दिन से अनशन पर बैठे एआइएसएफ के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज अशरफी, विवि अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, विद्यानंद, आलिया, नीतू आदि ने कहा कि हम आगे भी अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे. वहीं एआइएसएफ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अकाश गौरव ने कहा कि हमारा आंदोलन तब तक जारी है जब तक विवि कुलपति व पटना वीमेंस कॉलेज के प्राचार्या को बर्खास्त नहीं किया जाता है.
हम आने वाले दिनों में इन दोनों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे. धरना पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार, राज्य परिषद् सदस्य अभिषेक आनंद पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव रूपेश सिंह, अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, सह सचिव साजन झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version