पंजाब के सौ किसान यहां देंगे खेती के टिप्स

पटना में लगेगा बड़ा कृषि मेला, कृषि यंत्राें की खरीद के लिए मिलेगी ऑनलाइन अनुमति चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में करेंगे भ्रमण पटना : पंजाब के एक सौ प्रगतिशील किसान बिहार को विकसित खेती की जानकारी देने के लिए बिहार के खेत-खलिहानों का दौरा करेंगे. साथ ही वे भी बिहार के सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 7:04 AM
पटना में लगेगा बड़ा कृषि मेला, कृषि यंत्राें की खरीद के लिए मिलेगी ऑनलाइन अनुमति
चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में करेंगे भ्रमण
पटना : पंजाब के एक सौ प्रगतिशील किसान बिहार को विकसित खेती की जानकारी देने के लिए बिहार के खेत-खलिहानों का दौरा करेंगे. साथ ही वे भी बिहार के सफल किसानों से खेती की जानकारी लेंगे. ये सभी किसान पंजाब आत्मा से जुड़े हैं.
बिहार आनेवाले पंजाब के किसान जत्था में राज्य के विभिन्न जिलों को भ्रमण करेंगे. योजना कृषि विभाग ने माॅडर्न खेती से यहां किसानों को अवगत कराने की तैयार की है. पंजाब के किसानों को 18 से 21 फरवरी तक पटना के गांधी मैदान में आयोजित एग्रो बिहार कृषि यांत्रिकरण मेले के मौके पर आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर देश के चर्चित कृषि वैज्ञानिक भी शामिल होंगे. जो जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए किसानों को कई जानकरी देंगे.
कृषि विभाग अपर निदेशक कृषि यांत्रिकरण रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार का एग्रो बिहार कृषि यांत्रिकरण मेला पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मेला होगा. इसमें राज्य के लगभग 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है. यांत्रीकरण मेला में देश भर के कृषि यंत्र बनाने वाले लगभग 150 कंपनियां शामिल होंगी. ये कंपनियां बिहार के किसानों के उपयोग के कृषि यंत्रों की जानकारी देंगे, जिसमें छोटे हो रहे खेतों के आकार में खेती के लिए उपयोगी साबित होगी.
श्री वर्मा ने कहा कि यांत्रिकरण मेला में किसानों को एक ही जगह कृषि यंत्रों की जानकारी के साथ-साथ खरीदारी का भी मौका मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन अनुमति भी देने का इंतजाम किया गया है. अपर निदेशक ने बताया कि अब तक पंजाब के साठ किसानों ने पटना आने की जानकारी दे दी है.
उन्होंने बताया कि इन किसानों को बिहार में आलू, गेहूं, धान आिद की बिहार में हो रहे बेहतर खेती करनेवाले किसानों से मुलाकात कराया जायेगा. इसके लिए उन्हें नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जिलों का भ्रमण कराया जायेगा.
निर्यात करने का िमलेगा प्रशिक्षण
कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि इस बार की कृषि मेला सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं है, बल्कि सबों के लिए है. मेले में बच्चों के बीच कृषि आधारित पैंटिंग प्रतियोगिता होगी. बेहतर निर्यात करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. किसानों को कृषि के अलावा मधुमक्खी पालन से आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी जायेगी. मेला में कई स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान और अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवी महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. मेला के चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version