विपक्ष घिनौनी हरकत कर रहा
पटना : हेडली की गवाही के बाद इशरत जहां को लेकर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है, पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर आपनी बात पर कायम हैं. शुक्रवार को उन्होंने फिर कहा कि इशरत जहां बिहार की बेटी थी. इशरत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं कहा था. हेडली तो आतंकी है, उसकी गवाही पर यकीन करनेवाले करते रहें.
उन्होंने पूछा कि क्या हेडली की गवाही को प्रमाणिक मान लिया जाये? 2013 की सीबीआई की रिर्पोर्ट को क्या कहा जाये? हेडली की गवाही के नाम पर इशरत को लेकर विपक्ष घनौनी हरकत कर रहा है. इशरत जहां के साथ गुजरात के दंगों में क्या-क्या हुआ, देश और बिहार की जनता उसे भूली नहीं है.