नहीं बनी बात, जारी रहेगी हड़ताल
निराशाजनक. यूनियन के साथ बैठक के बीच में ही निकल गये नगर आयुक्त, बैठे रहे मेयर नौ फरवरी के स्टैंड पर ही अड़ा रहा निगम प्रशासन, प्रोसिडिंग नहीं बनने से नाराज हुआ यूनियन पटना : निगम कर्चारियों के हड़ताल पर जाने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. इसको लेकर मेयर अफजल इमाम […]
निराशाजनक. यूनियन के साथ बैठक के बीच में ही निकल गये नगर आयुक्त, बैठे रहे मेयर
नौ फरवरी के स्टैंड पर ही अड़ा रहा निगम प्रशासन, प्रोसिडिंग नहीं बनने से नाराज हुआ यूनियन
पटना : निगम कर्चारियों के हड़ताल पर जाने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. इसको लेकर मेयर अफजल इमाम ने शनिवार को शाम छह बजे नगर आयुक्त जय सिंह और यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह व अन्य सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया. मेयर की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली, लेकिन यह विफल रही.
इसका कारण था कि बैठक के बीच में ही नगर आयुक्त निकल गये और मेयर बैठक करते रहे. बैठक खत्म होने के बाद प्रोसिडिंग भी नहीं निकली. इससे यूनियन के सदस्य नाराज हो गये और बैठक से निकल कर हड़ताल जारी रखने की घोषणा कर दी.
नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि यूनियन के प्रतिनिधियों से पहले दिन ही वार्ता की गयी और प्रशासन ने अपना स्टैंड बता दिया था. तब कहा गया था कि कई मांगें पूरी की जा चुकी हैं. शेष मांगों को आर्थिक स्थिति के हिसाब से पूरा किया जायेगा. यही बात महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी कही
गयी है. वहीं, मेयर ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि पारिवारिक पेंशन योजना का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. दैनिक मजदूरों की पारिश्रमिक बढ़ाने का प्रस्ताव स्थायी समिति में रखा जायेगा और व्यक्ति विशेष कर संग्राहकों का भुगतान आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूरा किया जायेगा. इस आश्वासन पर यूनियन के नेता नरम हुए, लेकिन प्रोसिडिंग नहीं बनने पर फिर नाराज हो गये.
सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक
नगर आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अंचल स्तर पर वार्ड सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में सफाई निरीक्षकों ने कहा कि वे हड़ताल में शामिल नहीं है और सफाई कार्य में जुटे हैं. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के सभी सफाई निरीक्षकों को आदेश दिया कि सफाई कर्मियों की व्यवस्था करें और अतिरिक्त छह कॉम्पैक्टर की व्यवस्था भी कर दी गयी है. रविवार से कचरा उठाव सुनिश्चित करायें.
कर ली है व्यवस्था
हड़ताल के पहले दिन ही प्रशासन का स्टैंड क्लियर कर दिया गया था. हमने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. रविवार से असर दिखने लगेगा.
जय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
फिर बात होगी
हमने मांगों को गंभीरता से लिया है. कई मांगें पूरी हो चुकी हैं, शेष को भी धीरे-धीरे पूरा करने का आश्वासन दिया है. रविवार को भी वार्ता होगी.
अफजल इमाम, मेयर, नगर निगम
ठीक नहीं है रवैया
कर्मचारियों के प्रति नगर आयुक्त का रवैया ठीक नहीं है. कर्मचारी निगम के नौकर है, न की नगर आयुक्त के मजदूर. हमने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है.
चंद्र प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, नगर निगम स्टाफ यूनियन