वैलेनटाइन डे पर आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पटना : वैलेटाइन डे को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. होटल, रेस्टराेरेंट, पार्क, सिनेमा हाॅल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की चौकसी तेज कर दी गयी है. खास करके इन स्थानों पर महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.महिला फोर्स का नेतृत्व अंडर ट्रेनिंग डीएसपी वंदना कुमारी व एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 1:39 AM
पटना : वैलेटाइन डे को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. होटल, रेस्टराेरेंट, पार्क, सिनेमा हाॅल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की चौकसी तेज कर दी गयी है. खास करके इन स्थानों पर महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.महिला फोर्स का नेतृत्व अंडर ट्रेनिंग डीएसपी वंदना कुमारी व एक अन्य महिला डीएसपी करेंगी. इसके अलावा क्विक मोबाइल दस्ता, अपाची दस्ता शहर में भ्रमण करेगा. दरअसल बजरंग दल, शिव सेना समेत अन्य संगठन वैलेटाइन डे का विरोध करते रहे हैं. पूर्व में प्रेमी जोड़ों को इनका कड़ा विरोध झेलना पड़ा है. इस बार इस विशेष दिवस पर किसी के साथ कोई अभद्रता न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन सचेत है.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. पटना पुलिस की तरफ से बुद्ध स्मृति पार्क, चिड़िया घर, इको पार्क, चिल्ड्रेन पार्क एसके पुरी, चिल्ड्रेन पार्क गांधी मैदान, वीर कुंवर सिंह पार्क, कुम्हरार पार्क जैसे स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. इसके अलावा पीएनएम मॉल, गांधी मैदान स्थित सिनेमा हाॅल के पास भी सुरक्षा लगायी गयी है. यहां पर महिला पुलिस बल तैनात रहेगी और सादे वेश में पुलिस के जवान भी होंगे.
एसएसपी ने की बैठक
एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को दोनों अंडर ट्रेनिंग महिला डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान वैलेटाइन डे के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. दोनों महिला पदाधिकारी सभी सार्वजनिक स्थलों पर गश्त करेंगी और सुरक्षा का हाल जानेगी.

Next Article

Exit mobile version