दो दिनों में बताएं समस्या
पटना : इंटर परीक्षा के लिए नियुक्त केंद्राधीक्षकों से दो दिनों के अंदर केंद्र संबंधित समस्याओं की जानकारी मांगी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनके विद्यालय में सेंटर संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उसकी जानकारी लिखित रूप में डीइओ कार्यालय में दें. डीपीओ डॉ अशोक कुमार ने बताया […]
पटना : इंटर परीक्षा के लिए नियुक्त केंद्राधीक्षकों से दो दिनों के अंदर केंद्र संबंधित समस्याओं की जानकारी मांगी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनके विद्यालय में सेंटर संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उसकी जानकारी लिखित रूप में डीइओ कार्यालय में दें. डीपीओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि केंद्राधीक्षकों से स्कूल की समस्याओं का डिटेल मांगा गया है. इनमें बेंच-डेस्क की जरूरत, शौचालय की कमी, बिजली-लाइट आदि शामिल हैं. जानकारी इसलिए मांगी गयी है ताकि 24 फरवरी से पहले समस्याओं का निदान हो सके.
वीक्षकों की ट्रेनिंग 20 को
वीक्षण कार्य के लिए जिनकी नियुक्त की गयी है, उन्हें 20 फरवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग दो पालियों में दी जायेगी. प्रथम पाली सुबह दस से बारह बजे तक होगी. इसमें पटन सदर के वीक्षकों को छोड़ शेष सभी अनुमंडलों के शिक्षक
भाग लेंगे. दूसरी पाली एक से तीन बजे तक चलेगी. इसमें पटना सदर के वीक्षक भाग लेंगे.
चार हजार शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग
पटना जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें लड़कों के 41 और लड़कियों के 30 केंद्र बनाये गये हैं. कुल परीक्षार्थियों की संख्या 40,913 है. इनमें लड़कों की संख्या 37,661 और लड़कियां 32052 हैं.
वीक्षण कार्य के लिए 31086 शिक्षकों का चयन किया गया है. ट्रेनिंग के बाद वीक्षकों की फाइनल सूची तैयार की जायेगी. प्रत्येक सेंटर पर 20 छात्राें पर एक वीक्षक लगाये जाने हैं. वीक्षण कार्य में लगे शिक्षक अपने प्रखंड को छोड़ कर दूसरे प्रखंडों में लगाये जायेंगे. प्रशिक्षण के बाद सेंटर निर्धारित किये जायेंगे.