भतीजे ने चाचा पर फेंका बम, गिरफ्तार

पटना : कदमकुआं के पार्क रोड में भूमि विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा और उनके बेटे पर बम से हमला कर दिया. इस दौरान तेज विस्फोट हुआ, हालांकि इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सुतली, टीन के अवशेष व अन्य वस्तु को बरामद किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 1:41 AM
पटना : कदमकुआं के पार्क रोड में भूमि विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा और उनके बेटे पर बम से हमला कर दिया. इस दौरान तेज विस्फोट हुआ, हालांकि इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सुतली, टीन के अवशेष व अन्य वस्तु को बरामद किया.
इसके बाद पीड़ित पक्ष के आवेदन पर हत्या के प्रयास व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पार्क रोड के रहनेवाले सनी गोप और उसके चाचा हरिशंकर से भूमि विवाद चल रहा है. सनी का मकान बन चुका है, जबकि हरिशंकर का मकान नहीं बना है. हरिशंकर द्वारा निर्माण कराया जा रहा था, इसको लेकर सनी ने पहले विवाद किया और फिर बम से हमला कर दिया. इस दौरान बम हरिशंकर और उनके बेटे अमित को टारगेट करके फेंका गया.
बम फटने से वहां दशहत फैल गयी. दाेनों पीछे हट गये, इससे अनहोनी टल गयी. अमित के आवेदन पर सनी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर लिया है. कदमकुआं इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version