अपराधियों का सहारा भाजपा लेती है : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सिर्फ आरोप लगा देने भर से आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है. उसके लिए प्रमाण भी देने की जरूरत होती है. भाजपा नेता सुशील मोदी जो आरोप लगा रहे हैं उसका कोई प्रमाण उनके पास नहीं है. अपराधियों का सहारा भाजपा […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सिर्फ आरोप लगा देने भर से आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है. उसके लिए प्रमाण भी देने की जरूरत होती है. भाजपा नेता सुशील मोदी जो आरोप लगा रहे हैं उसका कोई प्रमाण उनके पास नहीं है. अपराधियों का सहारा भाजपा लेती थी और ले रही है.
चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से अपराधियों का सहारा लिया था वह जग जाहिर है. चाहे वो डीपी यादव के साथ हाथ मिलाने की बात हो या फिर जम्मू में अलगावादियों के सामने नतमस्तक होने की. हर हाल में सत्ता के पाने की लालच में भाजपा साम-दाम-दंड-भेद करने में माहिर है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के सुशासन के प्रतीक है और इसके लिए किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का गवर्नेंश कैसा रहा है. नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंश पर सुशील मोदी जो सवाल उठा रहे हैं, वो बताएं कि उनके शब्दकोष में क्या ये गुड गवर्नेंश था.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार अपनी राजनीति अपने शर्तो पर करते हैं और बिहार की जनता भी ये जानती है. नीतीश कुमार ने ही बिहार में स्पीडी ट्रायल को लाया था और उससे न्याय की गति भी तेज हुई है. अपराधी यदि अपराध करेंगे तो उन्हें त्वरित सजा भी मिलेगी.
हाल में जो घटनाएं हुई है उसमें अपराधी पकड़े भी गये हैं. सुशील मोदी ये कह रहे है कि बिहार में जंगलराज है, जिन लोगों ने अमित शाह को अपनी पार्टी की कमान दे दी है, जिस पर सैंकड़ों लोगों के हत्या का संगीन आरोप है वो कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज हैं. बिहार में कानून का राज है और यहां सुशासन है.