मुख्यमंत्री देंगे पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को टास्क
7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी जदयू की बैठक पटना : जदयू संगठन के पुनर्गठन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी, पार्टी के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ व जिलाध्यक्षों की रविवार को संयुक्त बैठक होगी. 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संगठन के विस्तार को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों, […]
7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी जदयू की बैठक
पटना : जदयू संगठन के पुनर्गठन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी, पार्टी के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ व जिलाध्यक्षों की रविवार को संयुक्त बैठक होगी. 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संगठन के विस्तार को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ व जिलों के अध्यक्षों को टास्क देंगे. पार्टी को जिला-प्रखंड-पंचायत स्तर पर मजबूत करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा. साथ ही जिलाध्यक्षों द्वारा गठित की गयी कमेटी पर भी मुहर लगायी जायेगी.
कमेटी में कम से कम तीन महासचिव, एक-एक उपाध्यक्ष, प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष बनाकर लाने को कहा गया है. बाद में जिलों के संगठन का विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा जदयू की सदस्यता अभियान चलाने का कार्यक्रम भी तय किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की पार्टी के सदस्यों को जिम्मेदारी दी जायेगी. जदयू का सदस्यता अभियान में सदस्य बनने के लिए इस बार वृक्षारोपण की अनिवार्यता को खत्म किया जायेगा. बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं.
जदयू पंचायत स्तर पर अपनी संगठन को मजबूर करने को लेकर कार्रवाई कर रहा है. पांच व छह फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में पार्टी को गांव स्तर पर मजबूत करने का निर्देश दिया गया था. पार्टी के विस्तार के लिए पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन करने और हर पंचायतों में जदयू का एक-एक कार्यालय खोलने का निर्देश भी दिया गया था.
पंचायत स्तर पर खुलने वाले कार्यालयों में क्षेत्र और जनता से जुड़ी शिकायतें भी ली जायेगी और उसे संबंधित विभाग को भी दिया जायेगा. पार्टी के ये कार्यालय एक ही रंग और डिजाइन के होंगे. इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शामिल होंगे.