बोले रविशंकर, बिहार में खौफ का माहौल
पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में खौफ का माहौल है. अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. भाजपा नेता की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी करे. अपने आवास पर उन्होंने कहा िक जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तब अपराध […]
पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में खौफ का माहौल है. अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. भाजपा नेता की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सरकार तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी करे. अपने आवास पर उन्होंने कहा िक जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तब अपराध नियंत्रण में था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का उत्तर देना चाहिए कि अखिर तीन माह में एेसा क्या हो गया कि अपराध इतना बढ़ तया. पुलिस अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण क्यों नहीं कर पा रही है. जेएनयू के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देशद्रोह की बात करनेवालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
शाहाबाद बंद का आह्वान : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में भाजपा सहित राजग ने रविवार को संपूर्ण शाहाबाद बंद का आह्वान किया है. एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को ही राज्यपाल से मिलेगा और उन्हें राज्य में बढ़ते अपराध और मौजूदा स्थिति के बारे में ज्ञापन देगा. उन्होंने कहा िक सत्ता के संरक्षण से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है
बिहार अपराधियों के हवाले: प्रेम
पटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार के शपथ लेते ही अपराधिक घटनाओं में आये भूचाल से ऐसा लगता है कि प्रदेश अपराधियों के हवाले हो गया है. एक के बाद एक राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं. नीतीश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
नीतीश-लालू के साथ बैठक करें : उपेंद्र
पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर सही में बिहार को अपराध मुक्त कराना चाहते हैं, तो ईमानदारीपूर्वक लालू प्रसाद के साथ बैठक करें. सीएम को समझ है कि अपराध की गंगोत्री कहां है, परंतु जानबूझ कर वे चुप बैठे हैं.
मौजूदा हत्या सत्ता संरक्षित: नंदकिशोर
पटना. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान सभा में लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक हत्याओं का मौजूदा दौर सत्ता संरक्षित है. विरोधी दलों के नेताओं को टारगेट पर लिया जा रहा है.
भोजपुर के शाहपुर में भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या साफ प्रमाण है कि सत्ता संरक्षित अपराध में शामिल ताकतें लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को श्मशान घाट पहुंचा देना चाहती है.
बिहार में हिंसा के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ लड़ाई का वक्त आ गया है.भारतीय जनता पार्टी इसे पूरी मजबूती से लड़ने को तैयार है .
यादव ने कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को बताना होगा कि तीन महीने में ऐसा क्या हो गया कि पूरे बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं और वे किसी को कहीं भी मौत के घाट उतार देने की हद तक पहुंच गए हैं . सत्ता संरक्षित अपराध न होता तो वारदात में शामिल अपराधी जरुर पकड़े जाते़ लेकिन कहीं कोई कार्रवाई अपराधियों का हौसला तोड़ती नहीं दिख रही है.
दरभंगा से लेकर भोजपुर तक की आपराधिक वारदातों में शामिल गिरोहों के सरगना आज भी आजाद हैं. भाजपा बिहार को बचाने को हर जरूरी लड़ाई लड़ने को तैयार है. राजनैतिक हत्याओं व अन्य वारदातों में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे वरना जनता का बड़ा आंदोलन जनता की ताकत से भाजपा लड़ेगी .