पटना को बनायेंगे बेहतरीन : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना : पटना राजधानी है और हमारा सपना है कि शहर को देश के बेहतरीन शहरों में एक बनाएं. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर बेहतरीन सुविधाओं को मुहैया करायेंगे. नगर विकास से संबंधित योजनाएं यहां ठीक गति से चल रहे हैं. सरकार बनने के बाद लगातार प्रगति हुई है. ये बातें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:11 AM
पटना : पटना राजधानी है और हमारा सपना है कि शहर को देश के बेहतरीन शहरों में एक बनाएं. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर बेहतरीन सुविधाओं को मुहैया करायेंगे. नगर विकास से संबंधित योजनाएं यहां ठीक गति से चल रहे हैं. सरकार बनने के बाद लगातार प्रगति हुई है. ये बातें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के नगर विकास और बीस सूत्री कमेटी की बैठक के बाद संबाेधित करते हुए कही.पटना जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने पहली बार जिले से संबंधित कोई मीटिंग की और योजनाओं का हाल लिया.
समाहरणालय में चार घंटे से ज्यादा चली मैराथन बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि पटना में नए डीएम के आने के बाद योजनाओं में प्रगति आयी है. नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन के नेताओं से बातचीत हो चुकी है.
वे जल्द काम पर लौट आएंगे. चिराग पासवान द्वारा राज्य के कानून व्यवस्था पर की गयी टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि विजिबिलिटी नहीं होने के कारण कई नेता परेशान हैं क्योंकि जनता उन्हें खारिज कर चुकी है. डिप्टी सीएम ने जेएनयू प्रकरण पर कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय एकता पर कोई कांप्रोमाइज नहीं करेगी. जेएनयू में कौन ऐसा कर रहा है, उसकी पहचान हो.

Next Article

Exit mobile version