16 फरवरी को बिहार में बीजेपी निकालेगी आक्रोश मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना : बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद राजभवन पहुंचे एनडीए नेताओं ने आगामी 16 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकालने का एलान किया है. राजभवन में ज्ञापन देने के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुये कहा कि पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 2:57 PM

पटना : बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद राजभवन पहुंचे एनडीए नेताओं ने आगामी 16 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च निकालने का एलान किया है. राजभवन में ज्ञापन देने के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुये कहा कि पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर बिहार में बिगड़ते कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आक्रोश मार्च निकालेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्यपाल को बिहार के कानून-व्यवस्था की वर्तमान हालत के प्रति पार्टी की चिंता से अवगत करा दिया गया है.

राज्यपाल को यह भी बताया गया है कि बिहार सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. गौरतलब हो कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नेता विशेश्वर ओझा की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद पार्टी की ओर से आज शाहाबाद बंद का ऐलान किया गया था. पार्टी के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे सोमवार को हत्या के विरोध में एक दिन का आमरण अनशन करने जा रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में नीतीश कुमार नेबिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक भी की थी.

Next Article

Exit mobile version