मंत्री ने बांटी विद्यालयों में योजना राशि
पटना: योजना के तहत मंगलवार को राजधानी के बांकीपुर अंचल के सभी स्कूलों में साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन की राशि बांटी गयी. शिक्षा मंत्री पीके शाही व प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने पीएन एंग्लो, पटना कॉलेजिएट व बीएन कॉलेजिएट आदि स्कूलों में बच्चों के बीच योजना की राशि का वितरण किया. योजनाओं के जरिये दी […]
पटना: योजना के तहत मंगलवार को राजधानी के बांकीपुर अंचल के सभी स्कूलों में साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन की राशि बांटी गयी. शिक्षा मंत्री पीके शाही व प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने पीएन एंग्लो, पटना कॉलेजिएट व बीएन कॉलेजिएट आदि स्कूलों में बच्चों के बीच योजना की राशि का वितरण किया.
योजनाओं के जरिये दी जा रही सुविधा: शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिये विभिन्न योजनाओं के जरिये उन्हें सुविधा दी जा रही है.
बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आ सकें, इसके लिये साइकिल की व्यवस्था करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चे विद्यालय आयेंगे, तभी वे शिक्षित हो सकेंगे. प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा नेविद्यालयों की आधारभूत संरचना को विकसित करने की बात कही. विद्यालय की बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिये अतिरिक्त फंड के तहत उनका विकास कराये जाने की जानकारी दी.