खुलासा : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह बिहार से दिल्ली तक फैला जाल
पटना: दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से लग्जरी वाहनों की लूट व चोरी करने के बाद असम में नकली कागजात बनाने और उसे नेपाल व नगालैंड में बिक्री करनेवाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से एक हुंडइ कार व पांच […]
पटना: दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से लग्जरी वाहनों की लूट व चोरी करने के बाद असम में नकली कागजात बनाने और उसे नेपाल व नगालैंड में बिक्री करनेवाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा किया है.
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से एक हुंडइ कार व पांच सौ ग्राम चरस बरामद किये गये हैं. ये कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जीवन दीप अस्पताल के पास गिरफ्तार किये गये. नेपाल व नगालैंड में वाहनों की बिक्री के बाद यह गिरोह वापसी में अपने साथ चरस भी ले आता था. इसे वे दिल्ली में बेचते थे.
गिरफ्तार वाहन चोरों की सूची
जयप्रकाश दीक्षित उर्फ छोटू (सरगना) : काकोढ़ा, कोखराज, कौशांबी, यूपी (वर्तमान रघुहरि अपार्टमेंट, पत्रकार नगर थाना)- पत्रकार नगर में जालसाजी के केस में फरार था. अनिल उर्फ कामता प्र. : माधोपुर, बरौली, गोपालगंज (सीवान के बड़हरिया थाने से जेल जा चुका है) विकास राम – चिंतामन चक, मोकामा धीरज कुमार – पंच मुहल्ला, मोकामा रोशन कुमार – मोर, मोकामा.
बंटी है जिम्मेवारी
सभी सदस्यों का काम भी बंटा हुआ है. एक सदस्य नकली कागजात बनवाता है, तो दूसरा गैरेज में वाहनों के इंजन व चेचिस नंबर बदलते हैं. कुछ पर वाहनों को छिपाने व बिक्री करने की जिम्मेदारी है.
नेपाल में भी नेटवर्क
पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह ने अपना नेटवर्क नेपाल में भी फैला रखा है. यही नहीं, इस गिरोह में एक दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. इनके नामों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है.
सरगना समेत गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. इस गिरोह के वाहन चोरों की गिरफ्तारी की जानकारी पा कर यूपी की एसटीएफ भी पटना पहुंच चुकी है. वह इन वाहन चोरों को रिमांड पर लेगी. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. -मनु महाराज, एसएसपी