सास-ससुर व साले पर फेंका तेजाब
बिहटा: थाना क्षेत्र के परेव गांव में रविवार को दिन में एक सनकी युवक ने जम कर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि दहेज में रकम नहीं मिलने पर वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसकी सूचना पर सास-ससुर व साला उसे बचाने पहुंचे, तो उक्त युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया, […]
बिहटा: थाना क्षेत्र के परेव गांव में रविवार को दिन में एक सनकी युवक ने जम कर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि दहेज में रकम नहीं मिलने पर वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.
इसकी सूचना पर सास-ससुर व साला उसे बचाने पहुंचे, तो उक्त युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें तीनों जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस ने सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपित की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार परेव निवासी विजय प्रसाद को सूचना मिली की उसका दामाद गौतम कुमार उसकी 18 वर्षीया बेटी खुशबू से मारपीट कर रहा है. इस सूचना पर विजय प्रसाद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ उसके घर पहुंचे. तीनों को इस तरह आया देख कर दामाद गौतम आग बबूला हो उठा. उसने तीनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसका उन लोगों ने कड़ा विरोध किया.
इसी बात को लेकर वह अपने घर में रखा एसिड ले आया और उनके ऊपर फेंक दिया. जख्मी ससुर विजय व सास सावित्री को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया की मामले में आरोपित दामाद गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच कर आवश्यक कारवाई करेगी.