कल से छायेंगे बादल, गिरेगा दिन का पारा

पटना: शहर के मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों को अभी से ही गरमी महसूस होने लगी है. लेकिन, मंगलवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि, आसमान में फिर से बादल छायेंगे और दिन का पारा भी गिरेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड में हुए मौसम में बदलाव का असर धीरे-धीरे अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:44 AM
पटना: शहर के मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों को अभी से ही गरमी महसूस होने लगी है. लेकिन, मंगलवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि, आसमान में फिर से बादल छायेंगे और दिन का पारा भी गिरेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड में हुए मौसम में बदलाव का असर धीरे-धीरे अन्य राज्यों तक पहुंच रहा है. इस कारण बिहार में भी नमी बढ़ेगी, जिसका असर दो दिन तक रहेगा. पर, बारिश होने की संभावना नहीं है.
साेमवार को भी गरमी का एहसास होगा
रविवार को जिस तरह की गरमी का एहसास राजधानी के लोगों को हुआ कुछ इसी तरह की गरमी सोमवार को भी पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जब बंगाल की खाड़ी का पानी धीरे-धीरे गरम होता है, तो समुद्र के पानी में भी बदलाव आता है. हवा में भी बदलाव होता है. लेकिन, मौसम में जिस तरह से बदलाव हो रहा है उससे यह लग रहा है कि गरमी का कहर फरवरी से ही शुरू हो जायेगा. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहेगा और रात का तापमान भी सामान्य से ऊपर रहेगा.
आगे क्या रहेगा मौसम का हाल
15 फरवरी से दिन व रात का तापमान और बढ़ेगा. शाम व सुबह में हल्की ठंड रहेगी, लेकिन उसका असर थोड़ी देर में खत्म हो जायेगा. जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहा है इस बार फरवरी मध्य से ही गरमी लोगों को परेशान करने लगेगी. मार्च में मौसम में हल्का बदलाव होगा. उत्तराखंड के मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण मंगलवार से दो दिनों तक दिन में गरमी से थोड़ी राहत मिलेगी.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version