15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग केनाल रोड: 10 मिनट तक रुक-रुक कर फायरिंग, पथराव, दहशत

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पास राय कॉम्प्लेक्स स्थित मोती महल डिलक्स रेस्टोरेंट के सामने सरेशाम साढ़े छह बजे बीच सड़क पर 10 मिनट तक असामाजिक तत्वों ने रुक-रुक कर फायरिंग की. इसके कारण इलाका दहल गया और अफरा-तफरी मच गयी. इसके पूर्व उन लोगों ने पथराव […]

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में पंचमुखी मंदिर के पास राय कॉम्प्लेक्स स्थित मोती महल डिलक्स रेस्टोरेंट के सामने सरेशाम साढ़े छह बजे बीच सड़क पर 10 मिनट तक असामाजिक तत्वों ने रुक-रुक कर फायरिंग की. इसके कारण इलाका दहल गया और अफरा-तफरी मच गयी. इसके पूर्व उन लोगों ने पथराव किया. गोलीबारी में जहां एक गोली रेस्टोरेंट मालिक के पार्टनर ब्रजेश के सिर को छूते हुए निकल गयी, वहीं पथराव में उसके संचालक संतोष कुमार पांडेय (बक्सर, ब्रह्मपुर) का सिर फट गया. बुद्धा कॉलोनी पुलिस विसर्जन कराने में व्यस्त और परेशान थी और घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से आराम से निकल गये.

मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी व बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन दल-बल के साथ पहुंचे और रेस्टोरेंट के सामने से उजले रंग की हुडंई कार जब्त की. कागजात के अनुसार यह कार पुष्पेंद्र कुमार झा के नाम पर है. वे अलंकार ज्वेलर्स के आसपास रहते हैं. इस मामले में पुलिस ने युवक धीरज कुमार को पकड़ा है. कार को वह अपनी बता रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से एक नाइन एमएम पिस्टल का खोखा भी बरामद किया है. इधर रेस्टोरेंट संचालक के बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी ने बताया कि एक को पकड़ा गया है, पूछताछ की जा रही है. उन्होंने फायरिंग की घटना की पुष्टि की.
डांस के साथ मारपीट भी शुरू
वैलेंटाइन डे पर रविवार को सुबरतन इवेंट कंपनी ने मोती महल डिलक्स में डांस प्रोग्राम व खानपान का आयोजन किया था. उसने 700 और 400 के टिकट बेचे थे. युवकों से पैसे लेकर टिकट दिये गये थे, जबकि युवतियों के लिए इंट्री फ्री थी. रेस्टोरेंट को दोपहर दो से लेकर शाम सात बजे तक के लिए बुक किया गया था. उसके अंदर शराब की भी व्यवस्था थी. इसी बीच जैसे ही डीजे की धुन पर डांस शुरू हुआ, वैसे ही दो युवक आपस में भिड़ गये और मारपीट करने लगे. इस पर रेस्टोरेंट प्रशासन ने दोनों युवकों को गेट से बाहर कर दिया.
पहले तोड़-फोड़, फिर गोलीबारी
इसके बाद एक युवक ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया. वे लोग वहां पहुंचे और पहले रेस्टोरेंट के अंदर तोड़-फोड़ की, फिर वहां युवकों को मारा-पीटा. इससे रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गयी, तो संचालक ने भी उन युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वे युवक रेस्टोरेंट से नीचे उतरे और फिर एक काले रंग का कोट पहने युवक पहुंचा. उसके पीछे दर्जनों युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें संचालक संतोष कुमार पांडेय के सिर पर चोट लगी और वे जख्मी हो गये. इसके बाद भी रेस्टोरेंट वाले युवकों को खदेड़ने का प्रयास किया. यह सारा खेल बीच सड़क पर ही चल रहा था. इसी बीच उक्त काले कोट पहने युवक ने पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली पार्टनर ब्रजेश पांडे के सिर को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद उक्त युवक ने कई राउंड फायर की. ब्रजेश के मुताबिक उस युवक ने एक दर्जन से अधिक फायरिंग की.
कार से ही पिस्टल निकालने का आरोप
रेस्टोरेंट संचालकों ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उजले रंग की हुडंई एसेंट कार के अंदर से ही काले कोट वाले ने पिस्टल निकाली और फायरिंग की. कार के संबंध में जानकारी लेने के बाद यह पता चला कि वह डीजे का इंतजाम करनेवाले धीरज का है. धीरज का भाई मनोज वहां डीजे बजा रहा था और पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया. इसके बाद धीरज को पकड़ा गया. उसने भी काला कोट पहन रखा था, जिसके कारण पुलिस को उस पर ही पूरी तरह शक था.
सीसीटीवी कैमरे में दिखा नजारा
पुलिस ने रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही बगल में मौजूद किच गैलरी नाम की दुकान का सीसीटीवी कैमरा खंगाला. उसमें यह स्पष्ट है कि एक काला कोट पहने युवक बीच सड़क पर रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आये दिन उस जगह पर इस तरह के मामले होते रहते हैं.
रेस्टोरेंट संचालक का डीएसपी ने लिया क्लास
संचालक संतोष पांडेय का डीएसपी डॉ नोमानी ने जम कर क्लास लिया. उन्होंने संचालक को कहा कि जब इस तरह का आयोजन हो रहा था, तो पुलिस को क्यों नहीं सूचना दी. अगर जानकारी दे देते, तो यहां पुलिस की तैनाती कर दी जाती. बताया जाता है कि उक्त रेस्टोरेंट ने एक दिन के लिए वहां शराब परोसने की अनुमित उत्पाद विभाग से ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें