14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विधि-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिला एनडीए का प्रतिनिधि मंडल, हस्तक्षेप की मांग

पटना : राज्य की कानून- व्यवस्था व एनडीए नेताओं की हुई हत्या को लेकरएनडीए का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिला तथा उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया. एनडीए नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे मुख्यमंत्री और डीजीपी को कानून व्यवस्था को लेकर निदेशित करें तथा राज्य की मौजूदा हालत […]

पटना : राज्य की कानून- व्यवस्था व एनडीए नेताओं की हुई हत्या को लेकरएनडीए का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिला तथा उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया. एनडीए नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे मुख्यमंत्री और डीजीपी को कानून व्यवस्था को लेकर निदेशित करें तथा राज्य की मौजूदा हालत को लेकर राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को अवगत कराएं.

प्रतिनिधि मंडल ने 17 सूत्री ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा. एनडीए की ओर से 16 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा और धरना दिया जायेगा. राज्यपाल को एनडीए की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. प्रशासनिक तंत्र ध्वस्त हो चुका है और सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है.

ज्ञापन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा व केदार सिंह, लोजपा नेता बृजनाथी सिंह, पटना में स्वर्ण व्यवसायी और दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या सहित पूरे राज्य में अपराधियों द्वारा मांगी जा रही रंगदारी, राजद, कांग्रेस व जदयू विधायकों द्वारा महिलाओं व लड़कियों के साथ की जा रही छेड़खानी और रेप की घटनाओं की जानकारी दी गयी है. ज्ञापन में वायसी की घटना से लेकर रुपौली के विधायक बीमा भारती द्वारा थाना से पति को छुड़ा कर ले जाने, राज्य में हो रही मूर्ति यों की चोरी, पत्रकार को आइजी की ओर से दी गयी धमकी आदि की घटनाओं की जानकारी दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, सांसद चिराग पासवान, अश्विनी चौबे, डाॅ. सीपी ठाकुर, नंदकिशोर यादव, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस रालोसपा के ललन लासवान, विनोद नारायण झा, संजय मयूख, श्रीमती उषा विद्यार्थी, संजीव चौरसिया, सूरज नंदन कुशवाहा, सुधीर शर्मा आदि थे.

मंगल पांडेय ने कहा, अपराध पर सरकार का नियंत्रण नहीं
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा अपराध व अपराधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. राजनैतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. प्रशासन नाकाम साबित हो गया है. सरकार सिर्फ बैठक का नाटक कर रही है.

प्रेम कुमार बोले, सूबे में कानून व्यवस्था की उड़ रहीं धज्जियां
विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार के विधायक लड़की के साथ रेप करते हैं. सत्ताधारी विधायकों पर छेड़खानी, नाबालिग लड़की को लेकर फरार होने का आरोप है. कहीं विधायक के पति फरार हो जाते हैं, तो कहीं विधायक के पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लग रहा है.

मांझी ने कहा, कुछ विधायकों के कारण बिहार शर्मसार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि महागंठबंधन के कुछ विधायकों की वजह से बिहार शर्मसार हो रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं. अनुसूचित जाति को लोग व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

लोजना ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

प्रदेश लोजपा ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. वहीं बृजनाथी हत्या की सीबीआइ जांच की मांग की है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय महासचिव डा सत्यानंद शर्मा और पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. राजनैतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान सोमवार को स्व. विशेश्वर ओझा के परिजन से मुलाकात करने भोजपुर जिले के ओझवलिया जायेंगे.

25 लाख मुआवजा दे : भाजपा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ. प्रेम कुमार रविवार को छपरा जिले के तरैया में भाजपा नेता केदार सिंह के घर गये और परिजनों को सांत्वा ना दी. पांडेय ने परिजनों को 25 लाख मुआवजा व हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

खत्म हो विधायकी : माले
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपित राजद विधायक को सिर्फ निलंबन की सजा पर्याप्त नहीं है. उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाये. माले की महिला विंग अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने घटना के विरोध में पटना के सिपारा-बाईपास में प्रतिरोध मार्च निकाला और पुतला-दहन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें