पटना : बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों पर भड़क उठे. दरअसल मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि पीएमसीएच की बदहाल स्थिति क्यों है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मीडियाकर्मियों के पेट में बैक्टिरिया कीड़ा हो रहा है. उसे अल्बेंडाजोल दवा देने की जरूरत है.
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी जाती है. लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं. समस्या के समाधान के लिए मंत्री व अधिकारी मौजूद रहते हैं. जनता दरबार से लोगों को फायदा मिलता है. उनकी जो भी समस्याएं रहती है उसे तुरंत देख लिया जाता है. संबंधित विभाग के मंत्री खुद देखते हैं. इसके बाद विभाग के अधिकारी को निष्पादन के लिए निर्देश देते हैं. जनता दरबार में पहली बार आये स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने लोगों की समस्याएं सुनी. हालांकि जनता दरबार में पर्यावरण व वन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना गया. वे पर्यावरण वन विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं.