दुष्कर्म मामले में आरोपी RJD MLA राजबल्लभ 18 को करेंगे सरेंडर

पटना : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव 18 फरवरी को आत्मसमर्पण करेंगे. राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए आज बताया कि विधायक जल्द ही आत्मसमर्णण करेंगे और इस मामले में अपनी संलिप्पता के बारे में खुलासा करेंगे. इससे पहले नवादा के विधायक पर लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 1:13 AM
पटना : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव 18 फरवरी को आत्मसमर्पण करेंगे. राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए आज बताया कि विधायक जल्द ही आत्मसमर्णण करेंगे और इस मामले में अपनी संलिप्पता के बारे में खुलासा करेंगे.

इससे पहले नवादा के विधायक पर लगे नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहाथा कि इस मामले में पूरी कार्रवाई हो रही है. प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. लाख चाहे कितना भी भाग लें, भाग कर जायेंगे कहां? पकड़ायेंगे ही. पकड़ाने के बाद इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कोई भी व्यक्ति जो कानून तोड़ेगा या फिर इस तरह का घिनौना काम करेगा, उसे छोड़ा नहीं जायेगा. मालूम होकि राजद ने राजबल्लभ यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी
मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले जदयू की बैठक में कहा था कि राजद विधायक पर जो आरोप लगे हैं, वह शर्मनाक है. इस तरह का अपराध करनेवाले धरती पर कोई भी हो, उसे बचाया नहीं जा सकता है. किसी को कोई रियायत नहीं मिलने वाली है.

सिक्यूरिटी गार्ड व होमगार्ड के काम पर विशेष नजर
किसी की सुरक्षा में लगे सरकारी सिक्यूरिटी गार्ड और होमगार्ड के जवानों पर ही उनकी विशेष नजर है. कई जगहों सीसीटीवी पर यह साफ दिखता है कि किसी की सुरक्षा में तैनात सिक्यूरिटी उनके लिए दुकान से समान लेते नजर आते हैं. होमगार्ड के जवान जिनकी सुरक्षा करनी है, उनके घरों में खेती या दूसरे काम करते नजर आते हैं. सरकार होमगार्ड के जवान को 400 रुपये देती है, वह खेती करने व समान लाने के लिए नहीं देती है.

17 को एसपी से थानावार शिकायत सुनेंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि-व्यवस्था को लेकर 17 फरवरी को वह सभी एसपी के साथ होनेवाली वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में थानावार शिकायतों को सुनेंगे. एसपी बतायेंगे कि कहां व किस तरह के क्राइम उनके क्षेत्र में हो रहे है. महिला, एससी-एसटी अत्याचार, अन्य क्राइम हो रहे हैं? इसकी समीक्षा की जायेगी. एसपी को जिले के थानेदारों का तबादला का अधिकार है, उस पर भी उनका विशेष ध्यान है. थानेदार क्यों बदले जा रहे हैं?

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों बैठक में उन्होंने डीजीपी कार्यालय में 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है. इसमें एक नंबर पर सभी तरह की शिकायतें ली जायेंगी और उन पर त्वरित कार्रवाई होगी. एक-एक चीज की लोगों को जानकारी दी जायेगी. इसके लिए आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में तैनाती भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version