15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरलाखी उपचुनाव : RLSP उम्मीदवार सुधांशु शेखर विजयी

पटना/मधुबनी : बिहार में अद्भुत जीत के करीब तीन माह बाद धर्मनिरपेक्ष महागंठबंधन हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के प्रत्याशी से 18,650 मतों से पराजित हो गया. केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर को हरलाखी उपचुनाव में पिता की मृत्यु के […]

पटना/मधुबनी : बिहार में अद्भुत जीत के करीब तीन माह बाद धर्मनिरपेक्ष महागंठबंधन हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के प्रत्याशी से 18,650 मतों से पराजित हो गया. केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर को हरलाखी उपचुनाव में पिता की मृत्यु के चलते सहानुभूति मिली और उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद साबिर को 18650 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.

निर्वाचन अधिकारी विष्णुदेव मंडल ने बताया किरालोसपा के उम्मीदवार को 62,434 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को कुल 43,784 मत मिले और सीपीआइ के राम नरेश पांडेय को कुल 19,835 मत हासिल हुए. आरएलएसपी उम्मीदवार के मतों का अंतर पिछली बार उनके पिता की तुलना में करीब पांच गुना है. उन्होंने भी अक्तूबर-नवंबर चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद शाबिर को करीब 3,600 मतों से पराजित किया था.

आज की जीत के साथ 16वीं बिहार विधानसभा में रालोसप के सदस्यों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है, जबकि 243 सदस्यों वाले सदन में एनडीए के कुल 58 विधायक हैं. इसमें से भाजपा के 53, एलजेपी के दो,रालोसपा के दो और जीतनराम मांझी के हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का एक विधायक है. उपचुनाव के लिए 13 फरवरी कोमतदानकराया गया थाऔर 55.50 फीसदी वोटिंग हुई थी.

रालोसपा विधायक के निधन से खाली हुई थी सीट
मधुबनी जिले के हरलाखी से विधायक रहे वसंत कुशवाहा के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गयी थी. रालोसपा विधायक कुशवाहा बिहार विधानसभा के शुरूआती सत्र में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे थे जहांउन्हें 30 नवंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

मधुबनी के मधवापुर प्रखंड अंतर्गत उतरा गांव के रहने वाले विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश के सभी नेताओं ने गहरा शोक जताया था. वसंत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.

महिला वोटरों ने दिखाया उत्साह
हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में महिला वोटरों ने पुरुष वोटरों की अपेक्षा अधिक उत्साह दिखाया. घरों से हर उम्र्र की महिलाएं बाहर निकल घंटों बूथ पर लाईन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिस कारण पुरुष वोटरों की अपेक्षा करीब 13 फीसदी अधिक महिला वोटरों ने वोट डाले. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 569 है. जिसमें से 64 हजार 546 वोटरों ने वोट डाले. जबकि महिला वोटरों की कुल संख्या 1 लाख 22 हजार 794 है. जिसमें से 78 हजार 721 महिला वोटर ने वोट डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें