पेड़ से लटकता मिला शव

बख्तियारपुर : पुलिस ने रेलवे स्टेडियम के समीप से एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. शव पेड़ से लटक रहा था. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर इस पर पड़ी. नजदीक जाने पर लोगों ने देखा कि शव मफलर के साथ बैर की पेड़ से लटक रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:44 AM
बख्तियारपुर : पुलिस ने रेलवे स्टेडियम के समीप से एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है. शव पेड़ से लटक रहा था. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर इस पर पड़ी. नजदीक जाने पर लोगों ने देखा कि शव मफलर के साथ बैर की पेड़ से लटक रहा था. जबकि पेड़ के नीचे उसके दोनों चप्पल पड़े थे.
सूचना पर अवर निरीक्षक राजेश कुमार झा वहां पहुंचे तथा शव को नीचे उतारा. उन्होनें बताया कि मृतक पैंट और शर्ट पहने था तथा मफलर से गले में फंदा डाले पेड़ से लटक रहा था. इसकी खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और देखते-ही-देखते भीड़ जमा हो गयी. कोई इसे आत्महत्या, तो कोई अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाने की बात कर रहे थे.
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला : इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होनें बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान को लेकर सुरक्षित रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
गंगा से गोलू का शव बरामद
पुलिस ने गंगा में डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया है. ज्ञात हो कि शनिवार को दाह संस्कार के बाद रानीसराय गंगा घाट पर स्नान के दौरान अंदौली (बाढ़) निवासी सरयुग मांझी के पुत्र गोलू मांझी गंगा में डूब गया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version