Advertisement
डिप्रेशन में छात्र ने दी जान
दोस्तों को व्हाट्स एप पर भेजा मैसेज, लिखा गुडबाय, आइ मिस यू फेल होने पर दोबारा देनी थी आइएससी की परीक्षा पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित पुष्पांजलि लाॅज में सोमवार की सुबह 20 वर्षीय छात्र बिट्टू कुमार गुप्ता ने डिप्रेशन में फांसी लगा ली. छात्र ने आत्महत्या से पहले दोस्तों को […]
दोस्तों को व्हाट्स एप पर भेजा मैसेज, लिखा गुडबाय, आइ मिस यू
फेल होने पर दोबारा देनी थी आइएससी की परीक्षा
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित पुष्पांजलि लाॅज में सोमवार की सुबह 20 वर्षीय छात्र बिट्टू कुमार गुप्ता ने डिप्रेशन में फांसी लगा ली. छात्र ने आत्महत्या से पहले दोस्तों को व्हाट्स एप पर मैसेज भी किया था, जिसमें लिखा था गुडबाय, आइ मिस यू. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा.
बहादुरपुर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मधुबनी जिला के घोघरडीहा के रत्नमारा गांव निवासी शिव कुमार साव के पुत्र बिट्टू अपने छोटे भाई उपेंद्र कुमार गुप्ता के साथ लॉज में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
थानाध्यक्ष के अनुसार बीते वर्ष इंटरमीडियट की परीक्षा में फेल होने के कारण इस वर्ष उसे दोबारा शामिल होना था. पुलिस को उपेंद्र ने बताया कि वो सुबह में लगभग साढ़े दस बजे कोचिंग के लिए चला गया था, जब दोपहर एक बजे लॉज में लौटा, तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है. इसके बाद उसने आसपास के विद्यार्थियों को बुलाया, फिर दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि बिट्टू रस्सी के फंदा से झूल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र डिप्रेशन का शिकार था. परिजनों के मधुबनी से आने के बाद शव सौंप दिया जायेगा. छोटे भाई के अनुसार वो इंजीनियरिंग की तैयारी भी कर रहा था. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement