जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई के लिए छात्र संगठनों ने निकाला मार्च
पटना : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया व अन्य छात्रों की बिना शर्त रिहाई और सभी वामपंथी छात्रों पर से देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को पीयू गेट से भगत सिंह चौक तक वाम जनवादी छात्र-संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में प्रो. नवल किशोर चौधरी, प्रो बिनय कंठ, मार्क्सवादी […]
पटना : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया व अन्य छात्रों की बिना शर्त रिहाई और सभी वामपंथी छात्रों पर से देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को पीयू गेट से भगत सिंह चौक तक वाम जनवादी छात्र-संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला.
मार्च में प्रो. नवल किशोर चौधरी, प्रो बिनय कंठ, मार्क्सवादी चिंतक नरेन्द्र कुमार, प्रलेस के राजकुमार शाही सहित कई बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया. मार्च के दौरान छात्रों ने नारे लगाये. छात्र संगठनों के नेताओं ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार जबरन प्रगतिशील संस्थान पर अपनी संकीर्ण संघी नीतियों को थोपना चाहती है. इसके खिलाफ जो लोग आवाज उठाते हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा जबरन किया जा रहा है.