अमरजीत से मिले अहम सुराग, छापेमारी शुरू

बृजनाथी हत्याकांड. आरोेपितों ने रांची में एक ही दिन में बदले थे तीन अड्डे जल्द हो सकती है आरोपितों की गिरफ्तारी एसएसपी व ग्रामीण एसपी ने अमरजीत उर्फ बबलू से की गहन पूछताछ पटना : अमरजीत उर्फ बबलू की गिरफ्तारी से बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपितों के पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:51 AM
बृजनाथी हत्याकांड. आरोेपितों ने रांची में एक ही दिन में बदले थे तीन अड्डे
जल्द हो सकती है आरोपितों की गिरफ्तारी
एसएसपी व ग्रामीण एसपी ने अमरजीत उर्फ बबलू से की गहन पूछताछ
पटना : अमरजीत उर्फ बबलू की गिरफ्तारी से बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपितों के पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. बबलू ने पूछताछ में कबूल किया है कि हत्या के बाद सभी आरोपित पटना से रांची भाग गये थे. हत्यारोपितोंं ने खूद को महफूज रखने के लिए घटना के दूसरे दिन तीन बार अपने अड्डे बदले थे.
इसके बाद वहां कहां छुप गये, यह बबलू को भी नहीं मालूम है. हालांकि, पटना पुलिस रांची पुलिस की मदद से उन लोगों को ट्रेस करने में जुटी है, जिनके घर में हत्यारोपितों ने पनाह ली थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को अमरजीत को जेल भेज दिया. पुलिस दोबारा पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेगी.
पुलिस ने मोबाइल नंबर को लिया था सर्विलांस पर
दरअसल बृजनाथी हत्याकांड के बाद पुलिस नामजद हत्यारोपितों और कुछ अन्य संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया था. इस दौरान हत्यारोपित अपने नंबर से कॉल नहीं कर रहे थे, लेकिन अमरजीत ने बात करने का प्रयास किया था.
तकनीकी अनुसंधान के चलते पुलिस अमरजीत तक पहुंच गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने बेऊर से अमरजीत को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. उसने कबूल किया कि घटना के बाद हत्यारोपितों को उसने अपनी कार दी थी, जिससे सभी रांची भाग गये थे. दूसरे दिन तक वह उनके संपर्क में थे, लेकिन उसके बाद से वे सब रांची में कहां गये, उसे जानकारी नहीं है.
रांची में हत्यारोपितों के ठिकानों को खंगाल रही है पुलिस
रांची में हत्यारोपित किसके घर रुके थे, यह पुलिस काे जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन, मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर कुछ सुराग मिले हैं, जिस पर आगे जांच चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो एरिया चिह्नित कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जायेगी. पुलिस मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, सुबोध राय, सुनील राय सहित कुछ अन्य संदिग्धों के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. इसमें उसे कुछ ठोस सुराग मिलने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version