क्षेत्रीय परिषद के सदस्य बने तेजस्वी और ललन सिंह
पटना : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है. दोनों मंत्री राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत गठित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के बतौर सदस्य बनाये गये हैं. केंद्र सरकार की तरफ से गठित इस परिषद में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों […]
पटना : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है. दोनों मंत्री राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत गठित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के बतौर सदस्य बनाये गये हैं. केंद्र सरकार की तरफ से गठित इस परिषद में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के उत्थान और विकास के लिए राज्य की तरफ से केंद्र के समक्ष बुलंदी से आवाज उठाने का काम ये करेंगे.
इस परिषद की बैठक समय-समय पर केंद्र की तरफ से निर्धारित स्थान पर होती रहती है. इसी परिषद में दूसरे सलाहकार के रूप में गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को नामित किया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है.