मीडियाकर्मियों के पेट में कीड़ा, दवा की जरूरत : तेजप्रताप
पटना़ : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने लोगों की समस्याएं सुनीं. हालांकि, जनता दरबार में पर्यावरण व वन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना गया. वे पर्यावरण वन विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं. मीडियाकर्मियों द्वारा पीएमसीएच की बदहाल स्थिति पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि सुधार की दिशा में काम हो रहा […]
पटना़ : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने लोगों की समस्याएं सुनीं. हालांकि, जनता दरबार में पर्यावरण व वन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना गया. वे पर्यावरण वन विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं. मीडियाकर्मियों द्वारा पीएमसीएच की बदहाल स्थिति पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि सुधार की दिशा में काम हो रहा है. इससे संबंधित अन्य सवाल किये जाने पर वे बिफर गये. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के पेट में बैक्टीरिया, कीड़ा हो रहा है. उन्हें एल्बेंडाजाेल दवा देने की जरूरत है.