बिहार में अपराध के खिलाफ NDA का आक्रोश मार्च
पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए आज एनडीए ने राज्यव्यापी आक्रोश मार्च निकाला है. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओंने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. राजधानी में भाजपा प्रदेश कार्यालय से शहीद स्मारक तक आक्रोश मार्च निकाला गया है.जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए. […]
पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए आज एनडीए ने राज्यव्यापी आक्रोश मार्च निकाला है. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओंने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. राजधानी में भाजपा प्रदेश कार्यालय से शहीद स्मारक तक आक्रोश मार्च निकाला गया है.जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए.
राजधानी में पुलिसद्वारा एनडीए के आक्रोश मार्च को आर ब्लॉक पररोका गया. एनडीए कायकर्ता आर ब्लॉक गेटको पार कर हंगामा कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैननकाभी प्रयोग किया. जहानाबाद में भीएनडीएकार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
हाजीपुर में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च के दौरान समाहरणालय के अनाधिकृत इलाके में गेट को तोड़कर प्रवेश करने की सूचना है. पूर्णिया में जिला स्कूल से आक्रोश मार्च निकाला गयाऔर आरएन शाह चौक मार्च किया गया. सासाराम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया और राज्यव्यापी अभियान के तहत आक्रोश मार्च निकाला.