वोटर लिस्ट में जोड़ें बेटियों के नाम
मतदाता लिंगानुपात को जनसंख्या लिंगानुपात के अनुरूप लाने की मुहिम पटना : यदि आपके घर में भी कोई लड़की या महिला हैं, जिनकी एक जनवरी को इसी साल 18 वर्ष की आयु हो गयी हो, तो फिर उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं. आपके बीएलओ आपके घर पर आकर नाम जोड़ेंगे. आप सभी उनका सहयोग […]
मतदाता लिंगानुपात को जनसंख्या लिंगानुपात के अनुरूप लाने की मुहिम
पटना : यदि आपके घर में भी कोई लड़की या महिला हैं, जिनकी एक जनवरी को इसी साल 18 वर्ष की आयु हो गयी हो, तो फिर उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं. आपके बीएलओ आपके घर पर आकर नाम जोड़ेंगे. आप सभी उनका सहयोग कर महिलाओं को मतदाता बनवाएं.
पटना की मतदाता सूची में महिला पुरुषों के अनुपात को जनसंख्या अनुपात के बराबर लाने की मुहिम में प्रशासन जुट गया है. सभी बीएलओ को खासतौर पर कहा गया है कि वे घूम घूम कर बेटियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ें. निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी यानी इआरओ यह खास ध्यान रखेंगे कि 18 वर्ष होने पर किसी भी बेटी का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे.
22 फरवरी तक अभियान के दौरान इस पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया है. इसको लेकर हिंदी भवन में मंगलवार को सभी इआरओ और बूथ लेवल अफसर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने विशेष रूप से टास्क देते हुए कहा कि यदि आप एक्सट्रा आॅर्डिनरी एचिवमेंट हासिल करते हैं, तो फिर आपको पुरस्कार भी दिया जायेगा. हर हाल में निर्वाचक सूची में लिंगानुपात में सुधार सुनिश्चित करना जिम्मेवारी है.
परिवार के मुखिया भी आगे आएं
डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए प्रत्येक घर की योग्य महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट से जोड़े जाएंगे. कई बार बेटियों का नाम 18 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी सूची में नहीं जोड़े जाते हैं. परिवार के मुखिया का यह दायित्व है कि वे बेटियों का नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाएं.
एक जनवरी 2016 के आधार पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली अविवाहित लड़कियों के नाम जोड़ें जायेंगे. सभी दोहरे नाम भी हटाए जायें. डीएम ने जीविका की महिला सदस्यों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका/सेविका की सहायता लेने का सुझाव दिया.