रेल पुलिस ने अपराधियों का बनाया एलबम

पटना : पटना रेल जिले में सक्रिय दो हजार शातिर अपराधियों का एलबम बनाया गया है. इसमें इन अपराधियों का फोटो के साथ ही पूरा बायोडाटा रखा गया है. इस एलबम की कई कॉपी बनवायी गयी है और सभी जीआरपी थाने को भी भेज दिया गया है. अगर कहीं अपराध की घटना होती है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:55 AM
पटना : पटना रेल जिले में सक्रिय दो हजार शातिर अपराधियों का एलबम बनाया गया है. इसमें इन अपराधियों का फोटो के साथ ही पूरा बायोडाटा रखा गया है. इस एलबम की कई कॉपी बनवायी गयी है और सभी जीआरपी थाने को भी भेज दिया गया है.
अगर कहीं अपराध की घटना होती है, तो अपराधियों के फोटो का मिलान कर चिह्नित किया जा सकेगा. इस एलबम को छह माह से तैयार किया जा रहा था और रेल एसपी पीएन मिश्रा का यह सोच था. काफी मेहनत के बाद इस एलबम में दो हजार अपराधियों का बायोडाटा डाला गया, जिसमें सौ महिला अपराधी भी शामिल हैं. रेल आइजी अमित कुमार ने इस एलबम को जारी किया.

Next Article

Exit mobile version