अपराधियों के निशाने पर पुल

बृजनाथी हत्याकांड : पुलिस को रोकने की कोशिश पटना : बृजनाथी हत्याकांड मामले में राघोपुर इलाके में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधियों में खलबली मची हुई है. इसके कारण कच्ची दरगाह से राघोपुर जानेवाले गंगा नदी पर बने पीपा पुल को अपराधियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:56 AM
बृजनाथी हत्याकांड : पुलिस को रोकने की कोशिश
पटना : बृजनाथी हत्याकांड मामले में राघोपुर इलाके में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधियों में खलबली मची हुई है. इसके कारण कच्ची दरगाह से राघोपुर जानेवाले गंगा नदी पर बने पीपा पुल को अपराधियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में पटना पुलिस ने वैशाली पुलिस को भी जानकारी दे दी है.
पुलिस को शक है कि पीपा पुल में लगे नट या अन्य सामान को खोल कर उसे बरबाद किया जा सकता है. इसके पीछे यह मंशा है कि पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी बंद हो और पुलिस के समक्ष परेशानी खड़ी हो जाये. पीपा पुल के कारण पटना पुलिस आसानी से राघोपुर में प्रवेश कर जाती है और छापेमारी कर रात में भी आराम से लौट जाती है. अगर पीपा पुल नहीं रहा, तो रात में वहां छापेमारी करने में पटना पुलिस को परेशानी होगी. अपराधियों की इस मंशा की भनक पटना पुलिस को लग चुकी है और पीपा पुल की रात-दिन निगरानी बढ़ा दी गयी है. सादे वेश में उस इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
मास्टर ऑपरेटर सुनील, पर मास्टरमाइंड कोई और : पुलिस अनुसंधान में स्पष्ट हुआ है कि इस घटना का मास्टर ऑपरेटर सुनील है, जबकि पूरे घटना की साजिश का मास्टरमाइंड कोई और है. पुलिस को पता चला कि सुनील काफी शराब पीता था और दिन भर घर पर ही पड़ा रहता था. उसने किसी के इशारे पर घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर मुन्ना सिंह भी घटना के दो दिन पहले अपने परिवार के साथ गांव से गायब हो गया था.
घटना के बाद हत्यारे निकल गये थे रांची : हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद सीधे रांची निकल गये थे. बेऊर इलाके के रहनेवाले ठेकेदार अमरजीत उर्फ बबलू भी उसी इलाके में घटना के समय था.
घटना को अंजाम देने के बाद सुनील व सुबोध उसकी ही मारुति स्विफ्ट कार (संख्या बीआर 1 बीवाइ 5300) से रांची निकल गये. उन लोगों को पहुंचाने के बाद अमरजीत वापस पटना लौट आया. पुलिस ने जब सुबोध व सुनील के करीबियों की लिस्ट जुटायी, तो अमरजीत का नाम सामने आया. मंगलवार को अमरजीत को पुलिस ने जेल भेज दिया. उसे रिमांड पर लेकर पुलिस फिर से पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version