पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मुहल्ले में मंगलवार की शाम किराना दुकान पर समान खरीदने आयी किशोरी के साथ दुकानदार ने छेड़खानी की. किशोरी दांत काट दुकानदार के चंगुल से भागी और शोर मचा दिया. शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये और आरोपित दुकानदार को पकड़ कर पीटा. इसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोत कर सिर के बाल भी काट दिये. हालांकि, पुलिस पहुंचती इससे पहले ही आरोपित भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने किशोरी के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की है.
खींचने लगा था दुकान में
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण ने बताया कि बड़ी पहाड़ी मुहल्ला निवासी राजू यादव की दस वर्षीया पुत्री घर का सामान खरीदने के लिए बड़ी पहाड़ी चौराहा पर आयी थी.
जहां पर वैद्यनाथ महतो के दामाद रजनीकांत उर्फ रणजीत दुकान पर बैठा था. किशोरी ने उससे समान मांगा, तो रणजीत ने कहा कि समान नहीं है. इसके बाद रणजीत किशोरी का हाथ पकड़ दुकान में खींचने लगा, जिसका विरोध करते हुए किशोरी ने दांत काट दुकानदार से छुड़ाया और शोर मचाती हुई भाग गयी.
किशोरी द्वारा शोर मचाने पर जुटे आसपास व परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. घटना को ले गुस्सा इस कदर बढ़ा कि कुछ लोगों ने आरोपित के चेहरे पर कालिख पोत सिर के आगे के हिस्से का बाल काट घुमाने लगे. इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंंचती इससे पहले ही मुहल्ले में घुमाने के दरम्यान आरोपित भीड़ को चकमा देकर फरार हो
गया. दिया.
थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण ने बताया कि आरोपित नशे में था. पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.