प्रश्न समझ में नहीं आयेगा, तो छात्र कर सकेंगे शिकायत
पटना : पेपर जटिल है, प्रश्न समझ में नहीं आ रहा है. साथ ही प्रश्न पत्र में मिस प्रिंट है या फिर सवाल गलत है. अगर परीक्षा हाॅल में ऐसी कोई भी समस्या है, तो इसे तुरंत हल किया जायेगा. बस इसके लिए परीक्षा हॉल में शिक्षक से संपर्क करना होगा. पहली बार सीबीएसइ की […]
पटना : पेपर जटिल है, प्रश्न समझ में नहीं आ रहा है. साथ ही प्रश्न पत्र में मिस प्रिंट है या फिर सवाल गलत है. अगर परीक्षा हाॅल में ऐसी कोई भी समस्या है, तो इसे तुरंत हल किया जायेगा. बस इसके लिए परीक्षा हॉल में शिक्षक से संपर्क करना होगा. पहली बार सीबीएसइ की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑब्जर्वेशन शेड्यूल सिस्टम शुरू किया गया है.
इसके तहत छात्र अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. सीबीएसइ की मानें, तो बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र के संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. इस शिकायत को सीबीएसइ के पास भेजा जायेगा. कंप्लेन के दौरान टीचर छात्रों के नाम, उनके कांटेक्ट नंबर, कॉपी नंबर व विषय आदि को दर्ज करेंगे.
शिकायत रेकॉर्ड होगी : टीचर की ओर से लिये गये कंप्लेन को सीधे बोर्ड के पास भेजा जायेगा. सीबीएसइ के अनुसार यह शेड्यूल सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को दिया गया है. प्रिंसिपल उस शेड्यूल को बोर्ड के पास आॅनलाइन भेंजेंगे. किसी परीक्षार्थी को अगर परीक्षा देते समय प्रश्न पत्र में किसी तरह की प्रॉब्लम हो, तो उसे तुरंत कंप्लेन करना होगा. परीक्षा खत्म होेने के बाद किया गया कंप्लेन स्वीकार नहीं होगा. इस संबंध में सीबीएसइ पटना के सिटी कोर्डिनेटर राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि कभी-कभी प्रिंटिंग के कारण प्रश्न पत्र में मिस प्रिंट हो जाता है.
अगर किसी छात्र को एेसा प्रश्न पत्र मिलता हैं, तो उन्हें उतर देने में प्रॉब्लम होती है. ऐसे में उन्हें यह सुविधा दी जायेगी. इसमें कंप्लेन को रेकाॅर्ड करने के बाद उस कॉपी को रिवैलुएशन के टाइम देखा जायेगा. अगर स्टूडेंट्स की शिकायत सही निकली, तो उसे मार्क्स भी मिल सकते है. सीबीएसइ के अनुसार यह ऑब्जर्वेशन सिस्टम देश भर में लागू किया गया है.