आइजीआइएमएस और पीएमसीएच जुड़ेंगे टीएमएच के कैंसर विभाग से

पटना : कैंसर मरीजों को सुविधा देने के लिए आइजीआइएमएस व पीएमसीएच के कैंसर विभाग को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) से जोड़ा जायेगा. इसको लेकर दोनों अस्पतालों की ओर से प्रोजेक्ट बन कर तैयार है, जिसे विभाग के माध्यम से टीएमएच प्रशासन को भेजा जायेगा. बिहार के गंभीर मरीजों को रेफर करने से पूर्व वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:59 AM
पटना : कैंसर मरीजों को सुविधा देने के लिए आइजीआइएमएस व पीएमसीएच के कैंसर विभाग को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) से जोड़ा जायेगा. इसको लेकर दोनों अस्पतालों की ओर से प्रोजेक्ट बन कर तैयार है, जिसे विभाग के माध्यम से टीएमएच प्रशासन को भेजा जायेगा.
बिहार के गंभीर मरीजों को रेफर करने से पूर्व वहां के डॉक्टरों से राय ली जायेगी. इसको लेकर विडियो काॅन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था होगी.
क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के नये भवन का निर्माण जल्द : आइजीअाइएमएस में कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के नये भवन का निर्माण जल्द होगा.
मंगलवार को संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि भवन निर्माण को लेकर वर्क ऑर्डर निकाला जायेगा. इसी भवन में पेन एंड पैलिएटिव केयर यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसमें गंभीर मरीजों के लिए 30 बेड होंगे. इससे कैंसर पीिड़त गंभीर मरीजों को सुिवधा होगी.
क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने को लेकर काम चल रहा है. जहां तक टीएमएच से जोड़ने को लेकर बात है, तो यह विभागीय स्तर पर होना है.
डॉ एनआर विश्वास, निदेशक, आइजीआइएमएस

Next Article

Exit mobile version