गया में छह लेन पुल का होगा उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में फल्गू नदी पर बने राज्य का पहला छह लेन पुल का 18 फरवरी को उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, गया के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. गया में फल्गु नदी पर छह लेन पुल का निर्माण पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:04 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में फल्गू नदी पर बने राज्य का पहला छह लेन पुल का 18 फरवरी को उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, गया के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
गया में फल्गु नदी पर छह लेन पुल का निर्माण पूरा हो गया है. 64 करोड़ की लागत से 550 मीटर लंबा पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. पुल के तीन लेन का उद्घाटन विधानसभा चुनाव से पहले किया गया था. लोगों की सुविधा के लिए पुल के आधे हिस्से को तैयार कर चालू कर दिया गया था. शेष तीन लेन का निर्माण भी पूरा हो गया है. 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे.
मानपुर व गया शहर के बीच फल्गु नदी में बने इस पुल के चालू होने से लोगों को राहत मिलेगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुल के उद्घाटन को लेकर तैयारी की जा रही है. उद्घाटन के मौके पर पथ निर्माण विभाग व पुल निर्माण निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version