शत्रुघ्न ने कहा- बिहार के लाल कन्हैया ने कुछ गलत नहीं कहा, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा इस्तीफा
पटना : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का मामला गरमाता जा रहा है. इस विवाद में भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने आज ट्विटर वॉल पर मामले में गिरफ्तार किए गये छात्र नेता कन्हैया कुमार के समर्थन में दो ट्वीट किए. शत्रुघ्न सिन्हाके ट्वीटपर प्रतिक्रयादेतेहुए भाजपा के प्रदेश मंगल पांडेय […]
पटना : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का मामला गरमाता जा रहा है. इस विवाद में भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने आज ट्विटर वॉल पर मामले में गिरफ्तार किए गये छात्र नेता कन्हैया कुमार के समर्थन में दो ट्वीट किए. शत्रुघ्न सिन्हाके ट्वीटपर प्रतिक्रयादेतेहुए भाजपा के प्रदेश मंगल पांडेय ने कहा कि कन्हैया को निर्दोष बताने वालेपार्टीसांसद को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Have heard transcript of speech of Kanhaiya, our Bihar boy president of JNUSU. He has said nothing anti national or against constitution.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि मैंने कन्हैया से संबंधित ट्रांसक्रिप्ट सुना है जिसमें हमारे बिहारी लड़के के द्वारा कुछ भी गलत नहीं कहा गया. जेएनयूएसयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सभा में देश विरोधी कुछ भी बातें नहीं की और न ही संविधान के विरोध में कुछ कहा है.
अपने दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि मुझे आशा है कि बिहार का बेटा जल्द ही छूटेगा और सही सलामत अपने घर आएगा.
Hope wish and pray that he's release soon, sooner the better…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
इधर, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी आज अपने ट्वीट में कन्हैया कुमार का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि कसाब, अफज़ल, याकूब को फांसी देने वाली कांग्रेस गद्दार है जबकि गांधी, इंदिरा, राजीव को मारने वाले संघी, अकाली, वायको देशभक्त हैं ?
भाजपा का न्याय- उमर, जिसने भारत विरोधी नारे लगाये,ओपी शर्मा विधायक और चौहान वक़ील जिसने छात्रों और पत्रकारों को पीटा पर कोई कार्यवाही नहीं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 17, 2016
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा का न्याय- उमर, जिसने भारत विरोधी नारे लगाये,ओपी शर्मा विधायक और चौहान वक़ील जिसने छात्रों और पत्रकारों को पीटा पर कोई कार्यवाही नहीं. लेकिन कन्हैया कुमार जिसने संघ और एबीवीपी के ख़िलाफ़ भाषण दिया पर देश द्रोह का मुकदमा और जेल ! भारत के लिये अच्छे दिन आ ही गये। जय हो !
लेकिन कन्हैया कुमार जिसने संघ और एबीवीपी के ख़िलाफ़ भाषण दिया पर देश द्रोह का मुकदमा और जेल ! भारत के लिये अच्छे दिन आ ही गये। जय हो !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 17, 2016