पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने जेएनयू को लेकर बड़ा बयान दिया है. कन्हैया की गिरफ्तारी पर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले की नियमके अनुसार जांच होनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले पर सरकार को सदन की कमिटी बनाकर जांच करनी चाहिए. लालू प्रसाद यादव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर जारी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उनका कहना था कि बेवजह किसी निर्दोष को इस मामले में नहीं फंसना चाहिए. सरकार पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराये.
लालू प्रसाद यादव ने दुहराया कि कन्हैया के मामले में सदन द्वारा गठित जांच कमेटी यदि जांच करती है और उसका जो परिणाम आता है उसके हिसाब से ही कार्रवाई होनी चाहिए. ज्ञात हो कि फरवरी महीने की नौ तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें फांसी की सजा पा चुके आतंकी अफजल के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाया गये थे. मामले में जब कन्हैया का नाम सामने आया तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. कन्हैया के बेगूसराय स्थित पैतृक गांव में भी पुलिस पहुंची थी और वहां जांच की. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में प्रदर्शन और धरना हो रहा है. कन्हैया के पक्ष में जहां जेएनयू के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं विरोध में कई संगठनों के छात्र भी आगे आये हैं.