profilePicture

मसौढ़ी में घास काटने गयी किशोरी से छेड़खानी

मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी के साथ पड़ोसी गांव के दो युवकों ने बुधवार की शाम उस वक्‍त छेड़खानी व मारपीट की जब वह अपनी छोटी बहन के साथ घास काटने के लिए गांव के बधार में गयी हुई थी. बाद में उसे उपचार के लिए मसौढ़ी के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:08 AM
मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी के साथ पड़ोसी गांव के दो युवकों ने बुधवार की शाम उस वक्‍त छेड़खानी व मारपीट की जब वह अपनी छोटी बहन के साथ घास काटने के लिए गांव के बधार में गयी हुई थी. बाद में उसे उपचार के लिए मसौढ़ी के एक क्लिनिक और फिर अनुमंडीय अस्पताल में भरती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक किशोरी बुधवार की शाम अपने गांव के बधार में अपनी छोटी बहन के साथ घास काटने गयी थी. इसी बीच पड़ोसी गांव सरवानीचक के राकेश कुमार व जयकृष्‍ण कुमार वहां आ धमके और उसके साथ छेड़खानी करने लगे.विरोध करने पर उन्‍होंने उसके साथ मारपीट भी की. किशोरी के चिल्लाने पर वे भागने लगे.
किशोरी उन्‍हें उनके गांव की ओर खदेड़ने लगी, लेकिन इसी बीच वह गिर कर बेहोश हो गयी. मौके पर ग्रामीण पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची. इस संबंध में किशोरी के बयान पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version