आज होगी गांधी मैदान में एक्सपो की शुरुआत

पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) उद्योग विभाग के साथ मिल कर गांधी मैदान में गुरुवार से डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो आयोजित कर रहा है. इस पांच दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन दोपहर दो बजे उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह करेंगे. प्रदर्शनी में लोगों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. इसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:19 AM
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) उद्योग विभाग के साथ मिल कर गांधी मैदान में गुरुवार से डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो आयोजित कर रहा है. इस पांच दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन दोपहर दो बजे उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह करेंगे. प्रदर्शनी में लोगों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. इसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बड़ी औद्योगिक कंपनियां भी स्टॉल लगा रही हैं. साथ ही स्थानीय उद्योग के 80 से 100 स्टॉल लगेंगे. पहले दिन शाम चार से पांच बजे तक लोक नृत्य व गीत और शाम छह से साढ़े सात तक राजस्थानी लोक संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा.
क्या है खास आकर्षण
पाकिस्तान और थाईलैंड में निर्मित पत्थर की कलाकृतियां एक्सपो में खास आकर्षण होंगी. साथ ही गुजरात के सेरेमिक टाइल्स का भी स्टॉल लगाया जायेगा. सरकारी स्टॉलों में पर्यटन विभाग, नगर विकास और आवास विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि, बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम, पीएचइडी, वन और पर्यावरण विभाग तथा भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय मुख्य रूप से शामिल हैं.
इसके साथ ही एसबीआइ, बैंक आॅफ बड़ौदा के भी स्टॉल रहेंगे. यहां आनेवाले लोगों को एम्स पटना द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी मिलेगी और पर्यटक हैंगर के साथ खाने पीने की पेड व्यवस्था भी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version