भाजपा घड़ियाली आंसू बहा रही है : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि उन लोगों ने 1979 में कर्पूरी ठाकुर की सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. वही भाजपा कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है. भाजपा को कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि उन लोगों ने 1979 में कर्पूरी ठाकुर की सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. वही भाजपा कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है. भाजपा को कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाने का कोई हक नहीं है. जिस तरह से ये आम जनता का विश्वास तोड़ रहे हैं, उस समय भी इन लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के विश्वास को अघात लगाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने की बात कर रहे हैं.
उनका दावा है कि वो कर्पूरी ठाकुर के सबसे बड़े हिमायती हैं, तो भाजपा की केंद्र में सरकार है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की सिफारिश करें. जिस तरह से मंच पर चिल्ला-चिल्ला कर ये कह रहे थे कि पीएम नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चल रहे हैं, तो नरेंद्र मोदी को चाहिए कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दें और उन्हें सम्मानित करें.
ये तो भाजपा हाथ में हैं, फिर इसमें देरी क्यों कर रहे हैं. जिस तरह से मछली बिना पानी के नहीं रह सकती, उसी तरह सुशील मोदी भी बिना पावर के नहीं रह सकते हैं. बिहार में भाजपा की इतनी बड़ी हार हुई, लेकिन सुशील मोदी ने हार का जिम्मा नहीं लिया, क्योंकि इनको अपनी कुरसी से प्यार है.
अतिपिछड़ों की बात करते हैं, लेकिन विधानमंडल नेता की कुरसी पर खुद काबिज है. अगर इतना ही प्यार है अतिपिछड़ों से तो वो इस्तीफा करके अपने किसी अतिपिछड़ा विधायक को विधानमंडल का नेता बनाये. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी पंचायत चुनाव के लिए खुद का श्रेय न ले तो बेहतर है
इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करते हुए बिहार में कराया था और उसमें अतिपिछड़ों को आरक्षण भी दिया था. सुशील मोदी को यदि ये लगता है कि पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों का आरक्षण बढ़ना चाहिए, तो केंद्र में भाजपा की सरकार है, वो पूरे देश में अतिपिछड़ों को 33 फीसदी आरक्षण करा दें.