Advertisement
इस वर्ष पांच लाख स्टूडेंट लेंगे लाभ
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड. छात्रों को बैंक से ऋण दिलाने के लिए गारंटर बनेगी सरकार पटना : राज्य में प्लस टू पास छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार इसी साल से चार लाख रुपये तक का ऋण दिलायेगी. 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को यह ऋण बैंक से ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के जरिये मिल […]
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड. छात्रों को बैंक से ऋण दिलाने के लिए गारंटर बनेगी सरकार
पटना : राज्य में प्लस टू पास छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार इसी साल से चार लाख रुपये तक का ऋण दिलायेगी. 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को यह ऋण बैंक से ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के जरिये मिल सकेगा.
एक अप्रैल से शुरू हो रही इस योजना में पहले साल (वित्तीय वर्ष 2016-17) करीब पांच लाख छात्र-छात्राओं को ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ दिया जायेगा. वहीं, अगले पांच सालों में 35 लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा जा रहा है. शिक्षा विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है. विभाग के प्रधान सचिव व मंत्री के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव सीधे मुख्यमंत्री के पास जायेगा. छात्र-छात्राओं को बैंक से ऋण दिलाने के लिए सरकार गारंटर की भूमिका में रहेगी.
‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक है. मुख्यमंत्री ने इसे लागू करने के लिए पहले ही निर्देश दे दिया है, ताकि वैसे छात्र-छात्राएं, जिनकी पैसे नहीं होने के कारण पढ़ाई छूट जाती थी, उन्हें पढ़ाई जारी रखने के लिए यह ऋण मिल सकेगी. प्लस टू व इंटरमीडिएट करने के बाद वैसे छात्र-छात्राएं, जो किसी विश्वविद्यालय में नामांकन करना चाहते हैं, वे उच्च शिक्षा निदेशालय में अप्लीकेशन देंगे.
साथ में संबंधित विवि का फीस स्ट्रक्चर और अपनी परिवार की आमदनी के बारे में भी बतायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय में सिंगल विंडो सिस्टम काम करेगा.
यहीं छात्र-छात्राओं के आवेदन लिये जायेंगे और सारी प्रक्रियाएं एक ही जगह से पूरी कर ली जायेंगी. छात्रों को आवेदन के साथ अपने पारिवारिक आय के दस्तावेज भी सौंपने होंगे. इसके बाद ही विभाग की ओर से ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ दिया जायेगा. साथ ही विभाग बैंक से भी कॉर्डिनेशन स्थापित कर देगा.
इसी ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के जरिये छात्र संबंधित छात्र-छात्राओं को चार लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. ऋण मिलने के बाद छात्र-छात्राएं संबंधित विश्वविद्यालय में नामांकन फीस भर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने अपने प्रस्ताव में पहले साल पांच लाख अौर इसके बाद अगले चार सालों में छह, सात, आठ व नौ लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा है.
इस साल इंटर पास विद्यार्थी भी उठा सकेंगे लाभ
राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल 11,57,950 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से पांच मार्च तक होगी. इस साल इंटरमीडिएट में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये ऋण का लाभ मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement