बिहार सरकार का फैसला, एक दिन में मिलेगी मात्र एक बोतल शराब
पटना : बिहार में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी के मसले को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के मंत्री के अलावा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल हुये उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि सरकार ने एक दिन […]
पटना : बिहार में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी के मसले को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के मंत्री के अलावा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल हुये उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि सरकार ने एक दिन में एक व्यक्ति को सिर्फ एक बोतल शराब देने का फैसला किया है. इस नियम के मुताबिक सरकार 24 घंटे के अंदर सिर्फ एक व्यक्ति को एक ही बोतल शराब देगी. यह नियम शहरी क्षेत्र में सरकारी शराब दुकानों में लागू रहेगी.
उत्पाद मंत्री के मुताबिक फिर दोबारा शराब खरीदने के लिये सरकारी दुकान पर अगले दिन जाना होगा. बिहार सरकार और संबंधित विभाग शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखेगा. शराब की बिक्री पर पूरी तरह हाइटेक तरीके से नजर रखी जायेगी. खरीद और बिक्री की सीसीटीवी निगरानी होगी. अपने वाले के मुताबिक बिहार सरकार 1 अप्रैल से ग्रामीण इलाकों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने जा रही है और इसे लेकर नियमावली तैयार की जायेगी.
सरकार शहरों में शराब सप्लाई और नये दुकान खोलने से संबंधित प्लान बहुत जल्द तैयार कर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में अन्य अधिकारियों के अलावा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभाग के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान भी मौजूद थे.